RESULT & NEWS UPDATE

All Results & Update
1. HNB GARHWAL UNIVERSITY'S EXAM RESULTS
    HNB GARHWAL UNIVERSITY'S ENTRANCE EXAM RESULTS
2.SHRI DEV SUMAN UNIVERSITY'S RESULTS
3.UTTARAKHAND SERVICE SLECTION BOARD UPDATES


News updates 

सुर्खियां

रियलटाइम कवरेज देखें

ओबामा से साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले पीएम मोदी, 'जलवायु परिवर्तन पर वादा पूरा करेंगे'

एनडीटीवी खबर - ‎1 घंटे पहले‎
पेरिस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पेरिस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं की यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब जलवायु परिवर्तन पर वार्ता में शामिल पक्षों के सम्मेलन का 21वां सत्र चल रहा है। दोनों नेता इस सम्मेलन में हिस्सा लेने पेरिस आए हुए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, 'हम जलवायु परिवर्तन पर वादा पूरा करेंगे और हर देश की जिम्मेदारी तय हो।' उन्होंने कहा, 121 देशों के साथ सौर गठबंधन बनाएंगे। दोनों देशों के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता की ये तस्वीर भी पीएमओ ने ट्वीट की। Another picture from the meeting between @POTUS and ...

ऐसा कहने वाले को गृह मंत्री होने का हक़ नहीं: राजनाथ

बीबीसी हिन्दी - ‎20 मिनट पहले‎
लोकसभा में सोमवार को 'बढ़ती असहिष्णुता' के मुद्दे पर बहस '800 साल बाद हिंदू शासक वाली' टिप्पणी की भेंट चढ़ गई. विवाद उस वक़्त शुरू हुआ जब सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम ने एक पत्रिका में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नाम से छपी टिप्पणी पढ़ी. पत्रिका के मुताबिक़ ये बयान राजनाथ सिंह ने पिछले साल आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद दिया था. इस पर भाजपा सांसदों ने आपत्ति जताई और फिर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा है. उन्होंने कहा, "अपने संसदीय जीवन में कभी मैंने इतना आहत महसूस नहीं किया है जितना आज कर रहा हूं. ऐसा बयान देने वाले ...

राष्ट्रगान पर खड़े न होने वाले मुस्लिम परिवार ने कहा, 'गलती हो गई'

नवभारत टाइम्स - ‎1 घंटे पहले‎
मुंबई के एक सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने हॉल से बाहर निकाले गए मुस्लिम परिवार का कहना है कि वह इस मामले को तूल नहीं देना चाहता है। बता दें कि फिल्म के दौरान खड़े न होने पर लोगों ने हंगामा कर दिया था। इसके बाद मुस्लिम फैमिली को बाहर निकलना पड़ा था। इस घटना का विडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो गया था। पढ़ें खबरः राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने पर मुस्लिम फैमिली को छोड़नी पड़ी फिल्म 'तूल नहीं देना चाहता' इस मामले में पीड़ित अशरफ खान (बदला हुआ नाम) ने सोमवार को एनबीटी से बातचीत में कहा कि वह इस मुद्दे को तूल नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे ...

रो पड़ीं सैलजा, कहा- दलित बताने पर मंदिर में नहीं मिला था प्रवेश

आज तक - ‎3 घंटे पहले‎
संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को जहां असहनशीलता पर सत्ता और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई, वहीं एक समय वह भी आया जब कांग्रेस कोटे से राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा सदन में अपनी आपबीती सुनाते हुए रोने लगीं. उन्होंने बताया कि एक दफा गुजरात के एक मंदिर में उन्हें सिर्फ इसलिए प्रवेश नहीं मिला कि वह एक दलित परिवार से आती हैं. कुमारी सैलजा ने घटना का जिक्र करते कहा, 'जब मैं कैबिनेट मंत्री थी तो गुजरात गई थी. वहां द्वारका के एक मंदिर में मुझे प्रवेश की अनुमति सिर्फ इसलिए नहीं मिली थी कि मैं दलित हूं.' राज्यसभा में इतना कहते ही उनकी आंखों में आंसू आ गए. सांसद ने कहा कि वह इस ...

सर्दियों में फुटवियर का अंदाज हो ऐसा

ABP News - ‎9 घंटे पहले‎
नई दिल्ली : दस्तक देने जा रही सर्दियों के लिहाज से फुटवियर में लेस अप बूट्स ट्रेंड में हैं. यह कहना है एक विशेषज्ञ का. ब्रांड 'सेंट जी' के विशेषज्ञ रॉनी खन्ना ने सर्दियों में पैरों को स्टाइलिश फुटवियर से सजाने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं. लेस अप बूट्स : सर्दियों के फैशन के लिए एक बड़ा ट्रेंड हैं लेस अप बूट्स. इनमें कई विकल्प मौजूद हैं जैसे कि ओवर द नी, बिलो द नी, एंकल लेंथ. लेस अप बूट्स को गर्मियों की सफेद लेसी ड्रेस के साथ लेदर जैकेट या ब्लेजर के साथ पहन सकते हैं. लेगिंग्स, ट्युनिक और पिंट्रेड स्कार्फ के साथ ये शानदार लगते हैं.

दूसरी तिमाही में 7.4% आर्थिक वृद्धि के साथ चीन से आगे निकला भारत

नवभारत टाइम्स - ‎55 मिनट पहले‎
मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग और सर्विस सेक्टर्स में ऐक्टिविटीज बढ़ने से देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में बढ़कर 7.4 प्रतिशत हो गई। इसके साथ ही भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के तौर पर चीन से आगे निकल गया है । चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर सात प्रतिशत थी। अनुमान है कि पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही में इसमें जो सुधार दिखा है वह रिजर्व बैंक द्वारा हाल के महीनों में लगातार दरों में की गई कटौती के मद्देनजर हुआ है। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक की मंगलवार को जारी की जाने वाली ...


No comments:

Post a Comment